मधुबनी, अगस्त 12 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिले में अब सभी प्रकार की नियुक्ति व नियोजन की प्रक्रिया आनलाईन होगी। डीएम आनंद शर्मा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करें कि भविष्य में किसी भी प्रकार की नियुक्ति व नियोजन की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से नहीं चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक तकनीकी सहयोग के लिए एनआईसी मधुबनी से समन्वय स्थापित करने को भी कहा है। जिला प्रशासन ने यह कदम वर्तमान तकनीकी युग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता, सुगमता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। डीएम ने कहा कि अब से नियुक्ति एवं नियोजन से जुड़ी समस्त प्रक्रियाएं एनआईसी द्वारा विकसित वेब एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन मोड में संपन्न कराई जाएंगी। अब आवेदनकर्ताओं को कार्यालयों के...