कौशाम्बी, अगस्त 8 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील के अजुहा कस्बे में नेशनल हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन संजीदा हो गया है। गुरुवार को अतिक्रमण हटवाने के बाद शुक्रवार को एसडीएम सिराथू ने हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद ईओ अजुहा रश्मि सिंह ने दुकानदारों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने फल, चाट, सब्जी, ठेलिया वालों को सब्जी मंडी में ठेला वगैरह लगाने के निर्देश दिए। हाईवे पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने शुक्रवार को अजुहा पहुंचे एसडीएम सिराथू ने बारिश होने के दौरान छाता लेकर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सर्विस लेन से हटवाए गए अतिक्रमण को देखा कि किसी ने पुन: अतिक्रमण तो नहीं किया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता भी किया। उनके साथ मौजूद अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह से हालात का जायजा लेते हुए जरूरी निर्दे...