कटिहार, जून 10 -- कटिहार। कटिहार के किसानों के लिए यह खबर राहत भरी है। अब उन्हें धान और गेहूं के साथ-साथ सब्जियों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार की नयी सहकारिता नीति के तहत जिले में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया गया है, जो किसानों को तकनीक आधारित पारदर्शी बाजार उपलब्ध कराएंगी। यह व्यवस्था पैक्स मॉडल की तर्ज पर विकसित की जा रही है। किसानों को अब अपनी उपज बेचने के लिए मंडी या बिचौलियों के चक्कर नहीं काटने होंगे। वे सीधे समिति को अपनी सब्जी बेच सकेंगे और मंडी के औसत बाजार मूल्य के आधार पर तय दर पर 24 घंटे के भीतर भुगतान उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। जिले के कई प्रखंडों में होती है सब्जी की खेती कटिहार के सदर प्रखंड के हफलागंज,मनसाही, कोढ़ा, समेली,आजमनगर जैसे इलाकों में लंबे समय से सब्...