नई दिल्ली, जनवरी 3 -- तगड़े परफॉर्मेंस वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको दो जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 12जीबी तक की रैम मिलेगी। खास बात है कि इन दोनों डिवाइसेज की कीमत बिना किसी ऑफर मात्र 6899 रुपये है। आप चाहें तो इन्हें बैंक ऑफर, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए जानते हैं इन दोनों फोन के बारे में।itel Zeno 20 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 6899 रुपये है। आइटेल का यह फोन मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ आता है। इससे इस फोन की टोटल रैम बढ़ कर 12जीबी तक हो जाती है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.6 इंच ...