मेरठ, नवम्बर 29 -- निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण कार्य को तेज करने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को भी बीएलओ ड्यूटी में शामिल करने का आदेश जारी किया गया है। जारी निर्देशों के अनुसार अब सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाता सूची से जुड़े फॉर्म वितरित करेंगे और उन फार्मों को भरवाकर एकत्र कर सफाई निरीक्षक को देंगे। अपर नगरायुक्त पंकज कुमार ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों को इस कार्य के लिए तत्काल ब्रीफ करें और बीएलओ संबंधित प्रपत्र, मार्गदर्शन और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं। आदेश में कहा गया है कि मतदाता सूची संशोधन अभियान को समय पर पूरा करना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए हर उपलब्ध जनशक्ति का उपयोग किया जा रहा है। सफाई निरीक्षकों को आदेशित किया गया है कि वे प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट कार्यालय क...