फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार ने बताया कि अब जिला और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक लगाए जाएंगे। जिला स्तर पर समाधान शिविर लघु सचिवालय नूंह की दूसरी मंजिल पर स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित होंगे, जबकि उपमंडल स्तर पर पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और तावड़ू के एसडीएम कार्यालयों में ये शिविर लगाए जाएंगे। मंगलवार को जारी बयान में उपायुक्त ने यह जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि इन शिविरों में लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जाता है और संबंधित विभागों को भेजा जाता है ताकि उचित कार्यवाही की जा सके। सरकार जनता की शिकायतों के समाधान के प्रति गंभीर है और इन शिविरों में त्वरित व उचित समाधान सुनिश्चित किया जाता है। उपायुक...