बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले से दिल्ली जाने वाले यात्री ट्रेन का संचालन अवश्य पता करके ही घर से निकलें। भीषण ठंड व कोहरे के चलते रेलवे विभाग ने ट्रेन के संचालन में बदलाव किया है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन से होकर सप्ताह में चार दिन आवागमन करने वाली हम सफर ट्रेन अब दो बार ही संचालित की जाएगी। बढ़ते कोहरे संग यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। कई अन्य यात्री ट्रेनें भी कोहरे की वजह से देर से पहुंच रही हैं। इसके चलते दूर-दराज सफर पर निकलने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद मुख्यालय से हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन संचालित की जा रही थी। यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए रेलवे विभाग की ओर से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को हमसफर एक्सप्रेस चलाई जा रही थी। भीषण...