गुड़गांव, अप्रैल 6 -- गुरुग्राम। आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से रोजाना आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में अब बदलाव किया गया है। अब यह शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में तथा उपमंडल स्तर के समाधान शिविर पटौदी, सोहना, बादशाहपुर तथा मानेसर एसडीएम कार्यालय में आयोजित होंगे। डीसी अजय कुमार ने बताया कि समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य है जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना। ताकि समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुलझाया जा सके। इनके माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। प्रदेश सरकार के मार...