समस्तीपुर, मई 25 -- समस्तीपुर। जिले में सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में वर्ग 1 से 8 की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को मध्याह्न भोजन में तीन दिन हरी सब्जी मिलेगी। सोमवार, गुरुवार व शनिवार को अनिवार्य रूप से भोजन में हरी सब्जियां दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मौसमी साक सब्जियां उनके भोजन के मेन्यू में शामिल की जाएगी। विभागीय निर्देश पर इस बदलाव की तैयारी स्कूलों में शुरू हो गई है। अगले 2 जून 25 से दोबारा संशोधित भोजन का मेन्यू जिलेभर के सभी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा। स्कूलों का मध्याह्न भोजन का नया संशोधित मैन्यू पिछले 15 फरवरी 26 से लागू किया गया था। अब इस मेन्यू में तीन दिन हरी सब्जी भी शामिल हो गई है। डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि धनिया पत्ता, सहजन, सहजन पत्ता, नेनुआ, बोरो, परवल, भिंडी, सीम व बींस को हरी सब्जियों में श...