गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण और धूल की समस्या को देखते हुए नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब निगम कर्मचारी सप्ताह में कम से कम एक दिन झाड़ू लगाने की बजाय सड़कों पर जमी मिट्टी को प्राथमिकता से उठाएंगे। निगम आयुक्त ने प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से यह सख्त निर्देश अधिकारियों को जारी किए हैं। दरअसल, शहर की कॉलोनियों और सेक्टरों की सड़कों किनारे जमी मिट्टी को नहीं उठाया जा रहा है। अभी तक निगम द्वारा सड़कों की सफाई में केवल झाड़ू लगाकर खानापूर्ति की जा रही थी। इसके कारण सड़कों और गलियों के किनारे मिट्टी के ढेर जमे रहते थे, जो वाहनों के गुजरने पर धूल के गुबार बनकर उड़ते थे और प्रदूषण के स्तर को बढ़ाते थे। इसको लेकर आपके अपने हिन्दुस्तान ने बुधवार को मिलेनियम सिटी की...