लखीसराय, जुलाई 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में जीविका के माध्यम से संचालित दीदी की रसोई के भोजन की कीमत में पिछले दो महीने के अंतराल में बारी-बारी से दीदी की रसोई की नाम से सजने वाली लगभग सभी थाली महंगी हो गई है। जो आर्थिक रूप से कमजोर परिजन के साथ स्वास्थ्य कर्मी के लिए परेशानी का सबब बन गई है। साधारण रोटी, सब्जी, चावल बाजार के समांतर 50 रुपया कर दिया गया। इसी तरह लगभग सभी तरह के भोजन पर 10 से लेकर 40 रुपया की बढ़ोतरी कर दी गई है। दीदी की रसोई की थाली महंगी होने का असर सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के परिजन के साथ विशेष रूप से अस्पताल में तैनात वैसे स्वास्थ्य कर्मी को पड़ा है। जो ड्यूटी के दौरान घर से खाना ना लाकर दीदी की रसोई में अपना पेट भर रहे थे। दीदी की रसोई में नियमित रूप से भोजन...