जहानाबाद, मई 2 -- अरवल, निज संवाददाता। देशभर में जातीय गणना कराने के ऐतिहासिक फैसले के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति एनडीए के नेताओं ने आभार व्यक्त किया। परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि अब देश सटीक आंकड़ों के जरिए वंचित, शोषित, पीड़ित तबकों की संख्या के अनुसार विकास के लिए योजनाएं बना सकेगा और उन्हें धरातल तक उतार सकेगा। यह ऐतिहासिक कदम सामाजिक न्याय और समावेशी भारत की नींव है। यह कदम सामाजिक समानता, समावेशी विकास और नीति निर्माण में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत करेगा। भारतीय जनता पार्टी तो शुरू से हीं सामाजिक समरसता और अंत्योदय के सिद्धांत पर चलती है। इसके पहले भी समाज के गरीब वर्गों को 10 प्रतिशत का आरक्षण देकर सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के ...