नई दिल्ली, जुलाई 11 -- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की नजरें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर तो नजरें थी ही, अब वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड के पीछे पड़ गए हैं। जो रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल ना सिर्फ इंग्लैंड को संकट से निकाला है बल्कि इस खेल के लीजेंड जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग की भी बराबरी की है। रूट ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन तब बैटिंग करने आए जब इंग्लैंड ने 44 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। इस स्टार बल्लेबाज ने एक छोर पर खूंटा गाढ़ा और साथी बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक रूट 99 रनों पर नाबाद रहे। वह अपने 37वें टेस्ट शतक से म...