लखनऊ, अप्रैल 24 -- केसरीखेड़ा ओशो नगर में मंगलवार देर रात लगी आग अभी पूरी तरह से धधकना बंद भी नहीं हुई थी कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे सआदतगंज थाने के पीछे झुग्गी बस्ती में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बस्ती में रखे सिलेंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटे। इससे आग और विकराल हो गई। आग से 40 झोपड़ियां जल गई। अग्निशमन विभाग ने 10 दमकल की मदद से पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया। छह ठेकेदार प्रति झुग्गी 1200 रुपये वसूल रहे थे। सआदतगंज थाने के पीछे एलडीए कॉलोनी में खाली पड़ी जमीन पर सालों से करीब 50 झोपड़पट्टी बनी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक ठेकेदार रानी, राजेश, चंद्रिका प्रसाद, साबिर और जूही और रामू ने प्लाट में झुग्गियां बसा रखी थी। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक झुग्गी में आग लग गई। बस्ती में चीख पुकार मच गई। यहां रहने ...