मेरठ, अगस्त 3 -- आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से नियोजित आउट सोर्स कर्मियों को आउटसोर्स एजेंसियों को अब सीधे अधीक्षण अभियंता वापस नहीं कर सकेंगे। इसके लिए डिस्कॉम प्रबंध निदेशक से स्वीकृति लेनी होगी। यूपीपीसीएल मुख्यालय ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए। दूसरी ओर, पिछले छह महीनों में हटाए गए आउट सोर्स कर्मियों को हटाने का कारण बताते हुए एवं नए रखे गए आउटसोर्स कर्मियों के कार्यों की रिपोर्ट पावर कारपोरेशन प्रदेश मुख्यालय को भेजी होगी। एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार की ओर से पश्चिमांचल के साथ ही प्रदेश के सभी डिस्कॉम प्रबंध निदेशकों को इस बारे में आदेश जारी किए गए है। यह कदम 33/11केवी उपकेंद्रों के परिचालन एवं अनुरक्षक कार्य के लिए पुराने और अनुभवी संविदा कर्मियों को हटाकर ऐेसे कर्मियों को रखा जा रहा है, जो वास्तिका में कार्यकुशल हीं है। उपकें...