कुशीनगर, जुलाई 4 -- कुशीनगर। संभव अभियान एक जुलाई से शुरू हो गया है, जो आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से नवाचार के तहत 2021 में संभव अभियान की शुरुआत की गई थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस अभियान के तहत नवजात शिशु एवं गर्भवती महिलाओं की सेहत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गंभीर कुपोषण से ग्रसित शिशुओं की समयबद्ध पहचान और समुचित उपचार कराया जाएगा। छह माह की आयु वर्ग के शिशुओं में कुपोषण से बचाव एवं समय अनुसार प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था की अवधि में पोषण पर विशेष ध्यान देते हुए प्रसव पूर्व जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं के वजन की नियमित जांच मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान के तहत जुलाई के लिए मासिक थीम मातृ पोषण, अगस्त के लिए छह माह से छोटे शिशुओं पर विश...