हाथरस, जुलाई 13 -- एआरटीओ कार्यालय में श्रेणी परिवर्तन के साथ ही नम्बर प्लेट के लिए कर सकेंगे आवेदन जिले के काफी वााहन स्वामियों को मिलेगा इस का लाभ, नही काटने पड़ेंगे चक्कर हाथरस। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन स्वामियों को बडी राहत दी है। जिन्होंने वाहनों के व्यवसायिक से निजी या निजी से व्यवसायिक में परिवर्तित कराया है। पहले उन्हें श्रेणी बदलाव के साथ नई हाई सिक्योरटी प्लेट के पंजीकरण के लिए एफआई करानी पड़ती थी। जिसे ऑनलाइन भी अपलोड करना होता था। अब निगम स्तर से इसमें बदलाव किया गया है। इससे जिले के काफी वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा। हाथरस जिले की सड़कों पर वर्तमान में दो लाख से अधिक वाहन डगर तय कर रहे हैं। वाहन स्वामियों को वाहनों के श्रेणी परिवर्तन के दौरान नम्बर प्लेट के लिए मुशिकलों का सामना करना पड़ता था। अब उन्हें राहत मिलेगी। वाहन स्वा...