सीवान, मार्च 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव समेत पांच सौरातों की बंदोबस्ती खुले डाक से होने के बाद नप अब उन सैरातों की बंदोबस्ती कराने में जुटा है, जिनकी बंदोबस्ती तकनीकी कारणों से नहीं हो सकी है। बताया जा रहा कि नगर परिषद के 45 वार्डों में चल रहे रिक्शा, साइकिल व टेम्पो स्टैंड, तेलहट्टा बाजार में अस्थाई गुमटी व गर परिषद सीवान द्वारा निर्मित शौचालयों की बंदोबस्ती भी कर ली गई थी, लेकिन शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान व कैफे एरिया की बंदोबस्ती 6 मार्च को नहीं हो सकी। कारण कि राजेंद्र उद्यान व कैफे एरिया की बंदोबस्ती की नीलामी के लिए अंतिम समय तक एक भी लोग नहीं पहुंचे थे। यहां तक कि बंदोबस्ती के लिए पूर्व में कोई फॉर्म भी नहीं बिका। लिहाजा नगर परिषद...