शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। शहर के गर्ल्स कॉलेजों के बाहर बढ़ती असामाजिक हरकतों के बाद पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड और जिले के सभी थानों में मिशन शक्ति टीम को सक्रिय कर दिया है। अब कॉलेजों के गेट पर संदिग्ध गतिविधियों पर रोजाना निगरानी रखी जाएगी और आसपास लगे सरकारी व प्राइवेट कैमरों की रैंडम चेकिंग होगी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि शहर के कुछ कॉलेजों के बाहर शोहदों की हरकतें बढ़ गई हैं। कभी-कभी छात्राओं का पीछा किया जाता है, उन्हें डराया जाता है या इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर मांगने जैसी घटनाएं सामने आती हैं। ऐसी घटनाओं से छात्राएं मानसिक रूप से असुरक्षित महसूस करती हैं और कई बार शिकायत करने में डरती हैं। इन हालातों को देखते हुए एसपी ...