अलीगढ़, मई 16 -- - यूनिवर्सिटी इस महीने के अंत तक शुरू करेगी प्रवेश प्रक्रिया - आर्ट के मुकाबले साइंस स्ट्रीम की आधी सीटें, बीएससी में प्रवेश की रहेगी चुनौती फोटो अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद अब स्नातक में प्रवेश को घमासान शुरू हो चुका है। एक ओर राजा महेंद्र प्रताप विवि द्वारा वेब रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं एएमयू द्वारा भी स्नातक प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा करा ली गई है। दोनों विवि के बाद शहर में मात्र तीन महाविद्यालयों की दौड़ शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड इंटर में इस वर्ष 38 हजार से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। सीबीएसई व सीआईसीएसई का रिजल्ट भी जारी हो चुका है, जिसमें करीब 14 हजार बच्चे हैं। काफी विद्यार्थी जेईई, नीट यूजी एनडीए, सीए, सीएर व अन्य परीक्षाओं में भी ब...