लखीमपुरखीरी, मई 10 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। मां मंगला देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण अब शुरू कराया जाएगा। एक करोड़ 53 लाख रूपये से मंदिर का कायाकल्प होना है, जिसका खाका तैयार करने के लिए विधायक अमन गिरि ने मां मंगला देवी मंदिर पहुंच और वहां बारीकी से निरीक्षण किया। विधायक 14 मई को भूमि पूजन भी करेगें। खुटार रोड पर मोहल्ला पश्चिमी दीक्षितान में मां मंगला देवी मंदिर शहर के प्रमुख देवी मंदिरों की श्रेणी में माना जाता है, नगर और क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है, शारदीय नवरात्रो के आलावा वर्ष भर श्रद्धालुओं और देवी भक्तों का तांता लगा रहता है। विधायक अमन गिरि ने इस मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा से वार्ता की थी और उसके लिए एक करोड़ 53 लाख रूपये स्वीकृत करा लिये थे। विधायक अमन गिरि ने बताया कि इस धनराशि से मंदिर का सौ...