प्रयागराज, नवम्बर 23 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में छह दिवसीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन 23 नवंबर से होना था। आयोजन से पहले केंद्र प्रशासन ने तारीख में फेरबदल कर दिया। अब यह प्रतियोगिता एक दिसंबर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिल्प मेला के दौरान कराई जाएगी। मेले के दौरान सामाजिक विषयों पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक के लिए बीस मिनट का समय निर्धारित किया गया है। एनसीजेडसीसी ने पहली बार नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। जिसमें पहले विजेता को 51 हजार, दूसरे को 31 हजार व तृतीय विजेता को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो को क्रमश: 11-11 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देने के लिए यूपी से कुल 35 प्रविष्टियां केंद्र को प्राप्त हुई थीं और आयोजन क...