पटना, जनवरी 15 -- राज्य में मध्याह्न भोजन योजना के तहत चल रहे पायलट प्रोजेक्ट एक फरवरी को बंद हो जाएंगे। यह इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि इसके बाद भी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मध्याह्न भोजन के कार्यों से मुक्त नहीं हो पाये थे। इसलिए अब एक फरवरी से प्रधानाध्यापकों एवं प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षा समिति के माध्यम से मध्याह्न भोजन योजना का संचालन होगा। गुरुवार को इससे संबंधित निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र की ओर से राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को दिया गया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित सभी जिलों के चयनित एक प्रखंड में विद्यालय के प्रधानाध्यापक-प्रधान शिक्षक के स्थान पर किस...