लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीमें अब दूसरे राज्यों में वहां के स्कूलों की बेस्ट प्रैक्टिसेज का अध्ययन करने जाएगी। राज्य सरकार प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों की शिक्षा में आमूल-चूल परवर्तन करने की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत सरकार यूपी के स्कूलों में भी शिक्षा को अधिक व्यावसायिक, रोजगारपरक, आधुनिक तथा छात्र-केंद्रित बनाने का प्रयास शुरू किया गया है। इसी के दृष्टिगत माध्यमिक शिक्षा विभाग के 200 से अधिक शिक्षा अधिकारियों की अलग-अलग टीमों को दूसरे राज्यों में भेजने का निर्णय किया गया है ताकि वहां के नवाचारों के साथ-साथ बेस्ट प्रैक्टिसेज को यहां के स्कूलों में भी लागू किया जा सके। ये टीमें हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक तथा पंजाब जाएंगी। समग्र...