मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों को स्वयं अपना स्थानांतरण करने की सुविधा मिली है। अपर मुख्य सचिव ने इसे लेकर निर्देश दिया है। एक ही प्रकार के शिक्षक दो से लेकर दस का समूह बनाकर अपने बीच उन विद्यालयों में परस्पर स्थानांतरण कर सकेंगे। समूह में एक भी शिक्षक योगदान देने से इनकार करते हैं तो सभी का स्थानांतरण आदेश रद्द कर दिया जायेगा। 10 जुलाई से यह प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें कोई भी अधिकारी हस्तक्षेप नहीं करेंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। शिक्षकों का 400 किलोमीटर की दूरी से 30 किलोमीटर की दूरी पर पदस्थापन होने के बावजूद वे संतुष्ट नहीं हैं। उनके द्वारा विभिन्न स्तर पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। जिस विद्यालय से शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया औ...