वरिष्‍ठ संवाददाता, मई 6 -- Face Recognition Attendance System: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले चिकित्सकों और शिक्षकों की हाजिरी अब चेहरे की पहचान से लगेगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में फेश रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम लागू हो गया है। यह सभी के लिए अनिवार्य हो गया है। खास बात यह है कि इसकी निगरानी एनएमसी कर रही हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इससे कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्‍ता सुधरेगी। फेश रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम से समय से सबकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने फेश रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम शुरू किया है। इसके लिए प्राचार्य कार्यालय में मशीनें लगा दी गई हैं। इसी हफ्ते से इसकी शुरुआत भी हो गई है। एनएमसी के निर्देश के बाद प्राचार्य ने पत्र जारी कर सभी शि...