ग्रेटर नोएडा, अगस्त 16 -- ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के बीटेक के एक छात्र ने परिसर स्थित हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। उसने अपने सुसाइड नोट में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की अपील की है। इससे पहले जुलाई में इसी यूनिवर्सिटी कीबीडीएस की सेकंड ईयर की एक छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के 24 साल के बीटेक (कंप्यूटर साइंस) के छात्र ने परिसर स्थित अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बिहार के मधुबनी निवासी शिवम डे नामक छात्र का शव शुक्रवार को एचएमआर छात्रावास में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।...