नई दिल्ली, जून 5 -- जब से अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार से इस्तीफा दिया है, दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं। हाल ही में मस्क ने रिपबल्किन समर्थित विधेयक बिग ब्यूटीफुल बिल पर खुलकर नाराजगी जताई थी। मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा था कि यह बिल अमेरिका को दिवालिया कर देगा। अब मस्क के कमेंट पर ट्रंप का बयान आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक अरबपति एलन मस्क पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मस्क द्वारा एक विधेयक की आलोचना करने के बाद ट्रंप ने कहा, "मैं बहुत निराश हूं... अब नहीं जानता कि हमारे बीच कोई अच्छा रिश्ता रह भी पाएगा या नहीं।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...