भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरकारी स्कूलों के बच्चे अब शादी-ब्याह समेत आसपास के नए-नए ट्रेंड पर प्रोजेक्ट बनाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इस बार गर्मियों की छुट्टी में छात्रों की पढ़ाई के लिए विशेष तैयारी की गई है। गर्मी की छुट्टी के दौरान छात्र-छात्राएं अपने आसपास की नई चीजों पर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे। इस प्रोजेक्ट पर उन्हें नंबर भी मिलेंगे। जबकि छात्रों को अलग-अलग असाइनमेंट पूरा करने के लिए दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) को निर्देश दिया है। इसके तहत बच्चों से आसपास की पांच चीजों से जुड़े चार से पांच सवाल भी पूछे जाएंगे। उन्होंने अपने आसपास क्या बदलाव देखा, सामाजिक-आर्थिक या फिर पारिवारिक माहौल में क्या नए बदलाव आए, इन सबके बारे मे...