नई दिल्ली, मई 11 -- जो पाकिस्तान कल तक एलओसी पर गोलीबारी कर रहा था, ड्रोन के जरिए घुसपैठ कर रहा था, वही अब भारत के साथ संघर्ष विराम को नई शुरुआत बताने लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए कहा कि कश्मीर समेत कई मुद्दों के समाधान के लिए यह समझौता एक उम्मीद की किरण है। इतना ही नहीं, शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस संघर्ष विराम को सफल बनाने में अमेरिका की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद कहा।पाकिस्तान ने बदले सुर पाकिस्तान अब यह जताने में लगा है कि वह दक्षिण एशिया में शांति चाहता है। मगर यह वही पाकिस्तान है जिसने दशकों से आतंकवाद को पाल-पोस कर भारत के खिलाफ...