जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- शहर में आधुनिक टाउनशिप बसाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को किफायती और सुविधाजनक आवास मुहैया कराना है। टाउनशिप को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जहां सभी जरूरी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जमशेदपुर आसपास में 500 एकड़ भूमि की मांग की गई है। पहले चरण में कम से कम 100 एकड़ भूमि पर मास्टर प्लान के अनुसार काम शुरू होगा। योजना के अंतर्गत हर टाउनशिप को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि आसपास के शहरी क्षेत्रों पर जनसंख्या और बुनियादी सुविधाओं का दबाव कम हो। टाउनशिप में चौड़ी सड़कों, हरियाली वाले पार्कों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवनों, स्कूल-कॉलेज, खेल के मैदान और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, डिजिटाइज्ड इंफ्रास्ट्रक...