रामपुर, अप्रैल 24 -- ई-रिक्शा की संख्या में बढ़ोतरी होने से पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर एक नया कदम उठाया है। पुलिस विभाग की ओर से ई-रिक्शा के सत्यापन किए जा रहे है। जिसके बाद शहर में केबल सत्यापन वाली ही ई-रिक्शा का संचलान होगा। इसके साथ ही बिना सत्यापन वाली ई-रिक्शा पर कार्यवाही की जाएगी। जिले में ई-रिक्शा की संख्या में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण जाम और सुरक्षा दोनों पर सवाल खड़ा हो जाता है। इसी परेशानी को देखते हुए यातायात पुलिस ने लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए एक प्लान तैयार किया है। जिसके बाद तय हुआ कि ई-रिक्शा का संचालन रुट के हिसाब के कर दिया जाए। इसके बाद यातायात पुलिस की ओर से ई-रिक्शा के रुट के हिसाब से संचालन को लेकर उनकी जानकारी दर्ज की गई। जिसके बाद ई-रिक्शा में बैठने वाली सवारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक न...