मुंगेर, नवम्बर 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एक बार फिर से चरमरा सी गयी है। शहर में ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य सड़कों पर रोजाना लगने वाले जाम से आमजन परेशानियों जुझ रहे हैं। सुबह, दोपहर और शाम में जाम की स्थिति और भी भयावह हो जाती है। खासकर कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, समय पर स्कूल जाने वाले बच्चे, और ट्रेन पकड़ने वाले आम नागरिक को घंटे जाम में फंसना पड़ता है। इसलिए अब शहर में फ्लाई ओवर की जरूरत है। इधर, गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी वाहनों की लंबी जाम में फंसे रहे। जुबलीवेल चौक से लेकर स्टेशन रोड और बड़ा रेलवे पुल से लेकर एनडी की सड़कों पर वाहनों की लंबी जाम की स्थिति बनी रही। यहां ना तो स्थानीय पुलिस नजर आयी और ना ही ट्रैफिक पुलिस की ही मौजूदगी रही। नतीजतन, जाम से लोग दो-दो हाथ...