संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर में बेतरतीब तरीके से खड़े हो रहे फल व्यवसायियों की वजह से समूचा शहर जाम से कराह उठता है। अब इस समस्या से निजात मिलने जा रही है। शहर के एचआरपीजी कालेज रोड पर फल व्यवसायियों के लिए वेंडिंग जोन बन रहा है। फलों की दुकानें यहां शिफ्ट हो जाने के बाद शहर में जाम नहीं लगेगा। शहर में गोला बाजार से लेकर मेंहदावल वाईपास तक फल मंडी की दुकानें लगती हैं। शहर का विस्तारीकरण जैसे-जैसे होता गया वैसे-वैसे जाम लगने लगा। शहर में जाम लगने की वजह से पांच मिनट का रास्ता आधे घंटे में तय होने लगा। शहर की फल मंडी एक विकराल समस्या के रूप में उभर का आ गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर सुगर मिल चौराहा से लेकर एचआरपीजी कालेज तक वेंडिंग जोन विकसित किया गया। इसी के साथ फल व्यवसायियों को चिन्हित किया जा रहा है। जिले में अ...