जमशेदपुर, अगस्त 19 -- टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) डीबी सुंदर रामम ने कहा कि अब कंपनी के जमशेदपुर प्लांट का विस्तार संभव नहीं है। इसके बदले में कलिंगानगर और मेरामंडली का विस्तार होगा, जहां नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे। वे टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा सोमवार की शाम बिष्टूपुर स्थित एसएनटीआई में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर प्लांट शहर के बीचो-बीच स्थित है। इसलिए अब इस प्लांट का और विस्तार नहीं हो सकता है। भविष्य में नौकरी के जो भी अवसर आएंगे या प्लांट का विस्तार होगा वह कलिंगनगर व मीरामंडली में ही संभव हो पाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन हमेशा से कर्मचारियों से लेकर शहर के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। टाटा स्टील हमेशा अपने सेवानिवृत कर्मचारियों से लेकर शहरवासियों से आपसी...