छपरा, मई 15 -- शहर की विकास योजनाएं बनाना होगा आसान यातायात नियंत्रण की योजना बनाने में भी मिलेगी सहूलियत छपरा, एक संवाददाता। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब वे एक ही क्लिक में शहर के किसी भी हिस्से में रहने वाले अपने लोगों के मकानों और उनके आकार प्रकारों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए निगम जीआईएस मैंपिग जल्द शुरू करेगी। गुरुवार को इसको लेकर निगम सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सर्वेक्षण की प्रक्रिया, महत्व और नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित करना था। नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार द्वारा राज्यभर में हो रहे जीआइएस मैंपिंग के अंतर्गत छपरा नगर निगम क्षेत्र में भी यह कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा जिसमें सभी मकान व खाली पड़ी जमीनों को एक यूनिक 09 अंकों का हाउस नंबर प्रदान किया जाएगा, जो नि:शुल्क होगा।...