मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के रेड लाइट एरिया में कार्रवाई के बाद दिल्ली से आई रेस्क्यू फाउंडेशन और संबंधित जांच एजेंसियों ने अब अन्य रिहायशी और गुप्त इलाकों की ओर रुख किया है। रेड लाइट एरिया के अलावा भी शहर के कई अन्य इलाकों में नाबालिग लड़कियों से जबरन गलत काम कराए जाने की जानकारी इन एजेंसियों को मिली है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के निर्देश पर शहर में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में टीम जुट गई है। रेस्क्यू फाउंडेशन और दिल्ली की टीम का मुख्य लक्ष्य इन गुप्त ठिकानों पर छापेमारी कर उन नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराना है, जिन्हें बहला-फुसलाकर या तस्करी कर इस दलदल में धकेला गया है। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने शहर के संदिग्ध इलाकों को चिह्नित कर लिया है। जल्द ही एक बड़ा संयुक्त ऑपरेशन शुरू किय...