भभुआ, नवम्बर 6 -- रोजगार, विकास, सिंचाई पर काम होने की सरकार से बंधी लोगों की उम्मीदें पार्टीजन कर रहे अपनी सरकार का दावा, वोटर बोल रहे 14 का करिए इंतजार कैमूर की चार विधानसभा क्षेत्र में 48 उम्मीदवारों के भाग्य का होना है फैसला जिले में 11 को मतदान और 14 नवंबर को बाजार समिति में होगी मतों की गिनती (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। किसानों को खेतों के लिए पानी चाहिए। युवाओं को नौकरी और रोजगार। गरीबों को काम और क्षेत्र का विकास। वैसे तो हर वर्ग के लोग अपने हिसाब से मांग पर चर्चा करते सुने जा रहे हैं। गठबंधन ने भी घोषणा पत्र में कई सुनहरे सपने दिखाए हैं। अब चंद दिनों में सरकार बननी है, तो सभी को अपने सपने साकार होने की उम्मीद दिखने लगी है। वादा तो हर चुनाव में होता है। पूरा कितना हो पाता है यह मतदाता भी भली-भांति जानते हैं। फिर भी उन्हें ...