बांका, जून 28 -- बांका। निज प्रतिनिधि। अब शहरों की तर्ज पर गांवों का भी स्वच्छता सर्वेक्षण होगा। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरूआत की गई है। जिसमें गांवों की साफ-सफाई और स्वच्छता परखी जाएगी। जिसके मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर गांवों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाएगी। इसको लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के नए मानकों के तहत जमीनी स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। जो स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही इसमें वार्ड स्तर पर ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे। वहीं, जिले में गांवों के स्वच्छता की नब्ज टटोलने के लिए केंद्रीय टीम आएगी। जो गांवों के आंगनबाडी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, पंचायत भवनों व सा...