सीवान, जुलाई 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब शहरों की तर्ज पर गांवों का भी स्वच्छता सर्वेक्षण होगा। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की शुरूआत की गई है। इसमें गांवों की साफ-सफाई व स्वच्छता की परख की जाएगी। इसी आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर गांवों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाएगी। इस संदर्भ में स्वच्छता पर्यवेक्षकों व कर्मियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के नए मानकों के तहत जमीनी स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। टीम द्वारा 50 मॉडल स्वघोषित गांवों का सत्यापन किया जायेगा। इसके लिए 1000 अंक निर्धारित है। बहरहाल, जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अब ग्रामीण स्तर पर भी स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पेयजल स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ ग्रामीण 2025 सर्वेक्षण किया...