शामली, अप्रैल 17 -- नगर के सीएचसी में तैनात सर्जन पर गर्भवती महिला के ऑपरेशन की एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगा है। सर्जन की वीडियो भी वायरल हुई है, जिसमें वह रुपये लेते नजर आ रहे हैं। जबकि, रिश्वत के रुपयों की बंदरबांट की बात भी कर रहे हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक मिनट 37 सेकेंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल वीडियो कैराना नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बताई गई है। जहां पर तैनात सर्जन डॉ. मनीष राठी किसी युवक से 500-500 रुपये के नोट लेते दिखाई दे रहे हैं। रुपये देने वाले युवक का चेहरा वीडियो में नजर नहीं आ रहा है। वायरल वीडियो में सर्जन दो अन्यों को भी रुपये देने की बात कह रहे हैं। यह भी कहते हैं कि करीब 1600 रुपये का तो सामान ही आ गया। वायरल ...