देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की पुलिस इन दिनों तस्करों को लेकर एक्शन में है। 14 दिनों से पशु व असलहा तस्करों के विरुद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई चल रही है। अब पुलिस शराब तस्करों की कुंडली खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि शराब तस्करों के विरुद्ध भी पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई होगी। इसमें देवरिया व पड़ोसी प्रांत बिहार के भी शराब तस्कर शामिल हैं। पड़ोसी प्रांत बिहार में शराब बेचने व पीने पर 2016 से ही पाबंदी है। बावजूद इसके बिहार में देवरिया के रास्ते शराब की बड़ी खेप पहुंचती रही है। पुलिस की तरफ से कई बार बड़ी कार्रवाई की गई। जिसके बाद से शराब तस्कर अब कंटेनर व ट्रक से शराब बिहार नहीं भेज रहे हैं। पहले वह छोटी-छोटी गाड़ियों से शराब जिले में मंगा रहे हैं और उसे स्टोर करने के बाद बाइक व अन्य छोटे वाहनों से बिहार ...