आजमगढ़, जनवरी 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। अब लोग व्हाट्सएप के जरिए भी पुलिस को अवैध गतिविधियों और अपराध की सूचना दे सकेंगे। इसके लिए शुक्रवार को एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने वीडियो क्रांफ्रेंसिग के जरिए 'पुलिस सतर्क मित्र' व्हाट्सएप आधारित चैटबॉट सेवा का शुभारंभ किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस सतर्क मित्र व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप का उपयोग कर अपने आसपास हो रहीं अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकता है। उन्होंने कहा कि गो तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध, मानव तस्करी, पुलिस भ्रष्टाचार, अवैध खनन आदि सूचनाएं देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। पुलिस सतर्क मित्र व्हाट्सएप चैटबॉट (ऑटोमेटेड सिस्टम) का मुख्य उद्देश्य नागरिको...