हाथरस, अक्टूबर 18 -- हाथरस। बदलते परिवेश में बिजली विभाग सोशल मीडिया के जरिए उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की कवायद में जुटा हुआ है। यदि आपके क्षेत्र की बिजली गुल होगी। इससे पहले आपको व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जानकारी साझा की जाएगी। अलग अलग बिजलीघरों के उपभोक्ताओं को जोड़कर ग्रुप बनाये गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा एसडीओ व जेई को सौपा गया है। यदि किसी लाइन में कोई बडा फॉल्ट होता है तो इसकी जानकारी अफसरों को साझा करनी होगी। साथ ही यह भी बताना होगा कि कितनी देर में आपूर्ति सुचारू होगी। बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख साठ हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। अब विभाग बदलते समय में खुद को हाईटेक करने के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने की कवायद में जुट गया है। उपभोक्ताओं के यहां स्मार्टमीटर लगाए जा रहे हैँ। वहीं...