नई दिल्ली, जून 27 -- - विपक्ष ने व्यापार समझौते से जुड़े ट्रंप के दावे को लेकर केंद्र को घेरा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ व्यापार समझौते से जुड़े दावे को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। पार्टी ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि भारत से जुड़े अहम फैसलों की जानकारी व्हाइट हाउस से मिल रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 16 बार दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम करवाने के लिए एक व्यापारिक समझौते को औजार की तरह इस्तेमाल किया। जयराम ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अब घोषणा की है कि भारत-अमेरिका के बीच इस व्यापार समझौते पर कुछ ही दिनों में दस्तखत होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इसे बहुत बड़ी डील बता ...