कटिहार, जुलाई 17 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 'बिहार बदलाव यात्रा के तहत बुधवार को प्राणपुर विधानसभा के कस्तूरबा गांधी विद्यालय मैदान में भारी बारिश और कीचड़ के बावजूद जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए राज्य की राजनीति और व्यवस्था पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सीधे तौर पर लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने 9वीं पास बच्चे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के बच्चे गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने कभी मंदिर के नाम पर वोट दिया, कभी जाति के नाम पर दिया। कभी अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट नहीं दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगली बार वोट देने से पहले सोचें कि यह बच्चों के भविष्य के लिए हो। उन्होंने कहा कि तीन सालों से गांव-गांव...