नई दिल्ली, अगस्त 8 -- कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैप्स कैफे पर दूसरी बार हमला हुआ जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। इतना ही नहीं कपिल को बिश्नोई गैंग के मेंबर हैरी बॉक्सर ने एक ऑडियो के जरिए धमकी भी दी है। हैरी ने यह भी बोला कि कपिल को सलमान खान के साथ दोस्ती बनाए रखने की वजह से टारगेट किया गया है। अब यह तो सब जानते ही हैं कि सलमान से लॉरेंस काफी नफरत करता है।सलमान खान को लेकर सबको दी धमकी हैरी ने ऑडियो में साफ धमकी दी है कि ना सिर्फ कपिल बल्कि जो भी बॉलीवुड फिल्ममेकर कपिल के साथ काम करेंगे उन्हें भी वो नहीं छोड़ेंगे। हैरी ने कहा, 'मैं हैरी बॉक्सर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से। यह जो कपिल शर्मा से पहले और अब जो फायरिंग हुई है। ये इसलिए हुई है क्योंकि इसने सलमान खान को उद्घाटन में बुलाया था नेटफ्लिक्स के शो पर। अगली बार जो भी डायरेक्टर, प्...