देहरादून, अक्टूबर 15 -- आरएसएस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम ने कहा कि संविधान विरोधी नेरेटिव के खिलाफ जागरूक रहना होगा। अब वैचारिक युद्ध का वक्त है, यह रणभूमि नहीं, मनभूमि पर लड़ा जाना है। बुधवार को वह सर्वे चौक स्थित विश्व संवाद केंद्र की हिमालय हुंकार पाक्षिक पत्रिका के दीपावली विशेषांक संविधान अनुच्छेद 26 विविधता से अखंडता के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि संघ पंच परिवर्तन और संविधान की मूल भावना को लेकर अभियान शुरू कर रहा है और इसको लेकर घर-घर तक जाया जाएगा। पंच परिवर्तन में नागरिक कर्तव्य, समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण, स्व: का बोध शामिल है। कहा कि वैचारिक युद्ध में शत्रु बोध और आत्म बोध होना बहुत जरूरी है। इसमें हम सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। संविधान देश का ...