नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- मारुति सुजुकी इंडिया भारतीय बाजार में कुल 18 मॉडल बेच रही है। हालांकि, इसमें सियाज को वो अप्रैल 2025 में ही बंद कर चुकी है, लेकिन अभी भी कुछ डीलर्स के पास इसका स्टॉक बचा हुआ है। कंपनी के लिए पिछले महीने यानी अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल डिजायर रहा। ये लगातार तीसरा मौका है जब डिजायर कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी ने कुल 1,76,318 यूनिट बेचीं। इस तरह कंपनी को 10.48% की सालाना ग्रोथ मिली। चलिए एक बार कंपनी के सेल्स ब्रेकअप पर नजर डालते हैं। मारुति सुजुकी के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो डिजायर की अक्टूबर 2025 में 20,791 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 12,698 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 8,093 यूनिट ज्यादा बिकीं और 63.73% की ग्रोथ मिली। अर्टिगा की अक्टूबर 2025 में 20,087 यूनिट बिकीं। ज...