बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- अब वेणुवन में सिर्फ 10 रुपये में मिलेंगे पौधे किसानों को 10 रुपये का पौधा लगाने पर मिलेंगे 70 रुपये नर्सरियों में कुल 1.80 लाख पौधे तैयार फोटो: वेणुवन पौधे: राजगीर के वेणुवन विहार से पौधे प्राप्त करते लोग। राजगीर, निज संवाददाता। अब लोगों को पौधे लेने के लिए जंगल में बनी नर्सरी तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने लोगों की सहूलियत के लिए शहर के बीच स्थित वेणु वन विहार से ही पौधों का वितरण शुरू कर दिया है। कोई भी व्यक्ति मात्र 10 रुपये और आधार कार्ड की फोटो कॉपी देकर यहां से फलदार, औषधीय और इमारती लकड़ी वाले पौधे घर ले जा सकता है। कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को बड़ा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। किसान 10 रुपये में पौधा खरीदकर अपनी जमीन पर लगा सकते हैं। यदि तीन साल में 50 फीसदी से अधिक...